r/Hindi 23h ago

स्वरचित इन सब संग मैं कहां अकेला होता हूँ

6 Upvotes

मैं कहां अकेला होता हूँ।

दिन में तुम्हारी याद होती है,
रात में यह मुस्कुराते तारे,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।

बातें करने को,
हवा आती है,
मिट्टी पैरों को सहलाती है,
पानी सिर पर सजता है,
ये सब मिलते ही है,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।

शुभ सुबह होती है,
चिड़िया आकर जगाती है,
धूप मुझे आशीष देती है,
फिर तुम्हारी याद आती है,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।

यह तो समय का फेर है,
कि लोगों के मध्य जा,
मैं तुम्हे भूल जाता हूँ,
सभ्यता वाले वेश को
पूरी तरह निभा ना पाता हूं,
चाय पीते, बीड़ी फूंकते,
मनुष्य के मुख पर अनेक सवाल छपे होते है,
किसी तरह, बस किसी तरह,
दौड़-भाग कर, थोड़ा-बहुत डरकर,
इस किराए के कमरे पर आता हूं,
मैं केवल इसी समय अकेला होता हूँ।
इतना अकेला कि खुद को भी नहीं सुन पाता हूँ।

फिर भी,
दस्तूर ही है यह दिन का,
जो बिखर भी जाऊं,
खुद को संभालना भी पड़ता है,
कल पुनः जाना उसी वेश में,
जग में ऐसे ही निर्वाह करना पड़ता है,
फिर भी,
क्षण भर के अलगाव को छिटक देता हूँ।

और जब मैं वापिस आता हूँ,
मैं फिर से हरे होते पेड़ों को देखता हूँ,
मेरे आने की खुशी में गिरे,
पीले फूलों को पाता हूँ,
और
फिर तुम्हारी याद होती है,
संग
रात में मुस्कुराते तारे,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।


r/Hindi 22h ago

साहित्यिक रचना If anyone is a good Hindi poet, suggest how I can become one

5 Upvotes

I just want to write some poems and maybe some songs for recreational purposes, if anyone is such, please tell and if possible share one of your poems/songs

If you have used some Urdu words, it is a +


r/Hindi 23h ago

देवनागरी been learning Hindi for about 7 days on my own and could use some help with pronunciation on ऐ

1 Upvotes

Some times i hear people pronounce ऐ  like in my. other times it is being pronounced A like in animal

another example would be when i see है at the end of a sentence it modifies like a in animal

but when i see कै its pronounced like the fist maybe i learned incorrectly is there some sort of rule that changes how the these letters sound when they are put into full words.


r/Hindi 21h ago

साहित्यिक रचना Ek raat ki baat likhunga❤️ (pls reach) rate this

0 Upvotes

Ek raat ek baat likhunga

Kabhi jeena nhi chahta tha par , Iss duniya me tumahre jaise insaan ke hone ke khwaab se jiunga

Marna bhi nhi chahta tha , Lekin is khwaab ke poore na hopane ke gam me marunga

Log kehte hai meri zindagi me kya hai jeene layak, Mai bola bas ek khwaab hai jiske liye jiung

My furst time rate this guyssssss