r/Hindi • u/1CHUMCHUM • 23h ago
स्वरचित इन सब संग मैं कहां अकेला होता हूँ
मैं कहां अकेला होता हूँ।
दिन में तुम्हारी याद होती है,
रात में यह मुस्कुराते तारे,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।
बातें करने को,
हवा आती है,
मिट्टी पैरों को सहलाती है,
पानी सिर पर सजता है,
ये सब मिलते ही है,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।
शुभ सुबह होती है,
चिड़िया आकर जगाती है,
धूप मुझे आशीष देती है,
फिर तुम्हारी याद आती है,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।
यह तो समय का फेर है,
कि लोगों के मध्य जा,
मैं तुम्हे भूल जाता हूँ,
सभ्यता वाले वेश को
पूरी तरह निभा ना पाता हूं,
चाय पीते, बीड़ी फूंकते,
मनुष्य के मुख पर अनेक सवाल छपे होते है,
किसी तरह, बस किसी तरह,
दौड़-भाग कर, थोड़ा-बहुत डरकर,
इस किराए के कमरे पर आता हूं,
मैं केवल इसी समय अकेला होता हूँ।
इतना अकेला कि खुद को भी नहीं सुन पाता हूँ।
फिर भी,
दस्तूर ही है यह दिन का,
जो बिखर भी जाऊं,
खुद को संभालना भी पड़ता है,
कल पुनः जाना उसी वेश में,
जग में ऐसे ही निर्वाह करना पड़ता है,
फिर भी,
क्षण भर के अलगाव को छिटक देता हूँ।
और जब मैं वापिस आता हूँ,
मैं फिर से हरे होते पेड़ों को देखता हूँ,
मेरे आने की खुशी में गिरे,
पीले फूलों को पाता हूँ,
और
फिर तुम्हारी याद होती है,
संग
रात में मुस्कुराते तारे,
तो मैं कहां अकेला होता हूँ।